चीनी राष्ट्रपति ने 7वें चीन-यूरोशिया एक्सपो को बधाई पत्र भेजा

2022-09-19 18:56:53

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19 सितंबर को 7वें चीन-यूरोशिया एक्सपो को बधाई पत्र भेजा। 

अपने पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि यूरेशिया जीवित शक्ति और निहित शक्ति से भरा हुआ है, जो बेल्ट एंड रोड के सह-निर्माण के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इधर के वर्षों में चीन के शिनच्यांग ने क्षेत्रीय श्रेष्ठता का पूरा प्रसार कर सक्रिय रूप से रेशम मार्ग की आर्थिक पट्टी के केंद्रीय क्षेत्र के निर्माण को आगे बढ़ाया है, चीन और यूरेशियाई क्षेत्र के देशों के बीच आपसी संपर्क, आपसी लाभ वाले सहयोग और साझे विकास को आगे बढ़ाया है और सक्रिय उपलब्धियां हासिल की हैं।

शी चिनफिंग ने जोर दिया कि चीन सभी देशों के साथ इस मंच के सहारे शांतिपूर्ण सहयोग का प्रसार करेगा, खुलेपन और समावेशी को आगे बढ़ाएगा, आपसी लाभ और साझी जीत की रेशम मार्ग भावना के आधार पर निंरतर यूरेशियाई सहयोग का विस्तार करता रहेगा।

गौरतलब है कि 7वां चीन-यूरेशिया एक्सपो 19 सितंबर को चीन के शिनच्यांग के उरुमछी में उद्घाटित हुआ। यह एक्सपो चीनी वाणिज्य मंत्रालय, चीनी विदेश मंत्रालय, चीन व्यापार संवर्धन संघ और शिनच्यांग उईगुर स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हुआ है।

रेडियो प्रोग्राम