चीन फ्रांस के साथ सामरिक संपर्क को मजबूत करना चाहता है : चीनी विदेश मंत्री

2022-09-18 16:49:36

चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 17 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति के विदेशी मामले के सलाहकार इमैनुएल बोन के साथ फोन पर बातचीत की।

बातचीत में वांग यी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी परिषद देश और बड़े जिम्मेदाराना देश होने के नाते दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर और सुभीतापूर्ण विकास को बनाए रखना दोनों देशों के हितों से मेल खाता है। साथ ही, विश्व शांति और स्थिरता के लिए भी लाभदायक है। हाल में चीन और फ्रांस के बीच सामरिक संवाद और वित्तीय संवाद में सक्रिय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। भविष्य के अहम सहयोग के प्रति दोनों की सहमति है। वैश्विक चुनौती का सामना करने के लिए चीन फ्रांस के साथ उच्चस्तरीय आवाजाही को बनाए रखना चाहता है, सामरिक संपर्क को मजबूत कर द्विपक्षीय संबंधों में मजबूत प्रेरणा शक्ति डालना चाहता है। 

वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति के विदेशी मामले के सलाहकार इमैनुएल बोन ने कहा कि फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों को बड़ा महत्व देता है। हालिया जटिल अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के मुद्देनज़र फ्रांस चीन के साथ घनिष्ट आवाजाही करना चाहता है और वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और अहम मुद्दों पर वार्ता करने को तैयार है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम