शनचो अंतरिक्ष यान के केबिन से सफलता से बाहर निकले अंतरिक्ष यात्री

2022-09-17 18:38:56

चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के अनुसार, 17 सितंबर को दोपहर बाद 1 बजकर 35 मिनट पर अंतरिक्ष यात्री थ्साई श्य्वीत्से थ्येनवन प्रयोग केबिन के एयरलॉक केबिन का निकास द्वार खोल कर अपने साथी छन तोंग के साथ क्रमशः केबिन के बाहर निकले।



वर्तमान में दोनों अंतरिक्ष यात्री केबिन के बाहर कार्यक्षेत्र स्थापित आदि काम कर चुके हैं, बाद में वे केबिन के बाहर बचाव सत्यापन आदि कार्य करेंगे। ठीक उसी समय महिला अंतरिक्ष यात्री ल्यू यांग ने मुख्य केबिन में सहयोग काम किया। यह अंतरिक्ष यात्री थ्साई श्य्वीत्से का अंतरिक्ष में मिशन करने का पहला अवसर है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम