पेइचिंग वापस लौटे शी चिनफिंग

2022-09-17 16:13:36

 

16 सितंबर की मध्यरात्रि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग शांगहाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने और कजाकस्तान और उज्बेकिस्तान की राजकीय यात्रा के बाद पेइचिंग लौट आए।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य तिंग शुएश्यांग, सीपीसी केंद्रीय समिति के विदेश मामला कार्यालय के अध्यक्ष यांग च्येछी, चीनी विदेश मंत्री वांग यी, चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के प्रमुख ह लिफेंग भी उसी विमान से वापस लौटे।

16 सितंबर की दोपहर को, शांगहाई सहयोग संगठन के समरकंद शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शी चिनफिंग विशेष विमान से चीन वापस लौटे। उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरीपोवी ने अलग-अलग तौर पर कार्यक्रम स्थल के बाहर और हवाई अड्डे पर उन्हें विदाई दी।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम