मौसम विज्ञान के उच्च गुणवत्ता विकास पर अंतर्राष्ट्रीय मंच आयोजित

2022-09-16 13:52:44

ग्लोबल वार्मिंग की पृष्ठभूमि में हाल के कई वर्षों में खासतौर पर इस साल दुनिया भर में सूखा और भारी बारिश जैसी आपदाएं हुईं। उन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये चीनी मौसम विज्ञान ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने 15 सितंबर को आयोजित मौसम विज्ञान के उच्च गुणवत्ता विकास पर अंतर्राष्ट्रीय मंच में कहा कि चीन निरंतर रूप से खुलेपन व सहयोग को मजबूत करेगा, और वैश्विक मौसम विज्ञान कार्यों के विकास के लिये ज्यादा बड़ा योगदान देगा।

उसी दिन मौसम विज्ञान के उच्च गुणवत्ता विकास पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पेइचिंग में आयोजित किया गया। इस बार के मंच की थीम है “विकास की रणनीति साझा करें और एक साथ सुन्दर भविष्य बनाएं”। चीनी मौसम विज्ञान ब्यूरो के महानिदेशक जुआन क्वोथाई ने मंच के दौरान कहा कि इस वर्ष चीन की विश्व मौसम विज्ञान संगठन की वैध सीट की बहाली की 50वीं वर्षगांठ है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन के ढांचे के तले चीन और विभिन्न देशों, खास तौर पर “बेल्ट एंड रोड” से संबंधित विकासशील देशों के मौसम विज्ञान विभागों और मुख्य अंतर्राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संस्थाओं के बीच सहयोग लगातार गहन हो रहा है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम