अमेरिका ने 2022 थाईवान नीति अधिनियम पारित किया, चीन ने जताया कड़ा विरोध

2022-09-15 18:16:49

अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति ने विचार-विमर्श कर "2022 थाईवान नीति अधिनियम" पारित किया। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 15 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने इसका कड़ा विरोध किया और अमेरिका के सामने गंभीरता से मामला उठाया है। चीन संबंधित स्थिति और अंतिम परिणाम के मद्देनजर राष्ट्रीय संप्रभुत्ता और प्रादेशिक अखंडता की दृढ़ता के साथ रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

माओ निंग ने कहा कि संबंधित अधिनियम ने अमेरिका द्वारा थाईवान मुद्दे पर चीन को दिए गए वचनों का गंभीर रूप से उल्लंघन किया, एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का उल्लंघन किया, चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया, अंतरराष्ट्रीय कानून व अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मापदंड का उल्लंघन किया, और “थाईवान स्वतंत्रता”  अलगाववादी ताकतों को एक गंभीर गलत संकेत भेजा। चीन अमेरिका से एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का सख्ती के साथ पालन करने और संबंधित अधिनियम पर विचार-विमर्श बंद करने का आग्रह करता है।

(श्याओ थांग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम