इस साल चीन-यूरोप मालगाड़ियों की संख्या 10 हज़ार पहुंची

2022-09-14 17:41:59

वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने और विश्व आर्थिक विकास कमजोर होने की पृष्ठभूमि में 10 हज़ार से अधिक चीन-यूरोप मालगाड़ियों ने अपनी यात्रा पूरी की, यह वाकई एक उत्साहजनक खबर है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 14 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में चीन से यूरोप जाने वाली मालगाड़ियों की संख्या 10 हज़ार पहुंची, यह उपलब्धि पिछले साल की तुलना में 10 दिन पहले ही हासिल हो गयी है।

इसकी चर्चा करते हुए माओ निंग ने कहा कि अब तक चीन-यूरोप रेलवे की 82 लाइनें संचालित होती हैं, जो 24 यूरोपीय देशों के 200 शहरों तक पहुंचती हैं। जिसने तटीय देशों और क्षेत्रों के आर्थिक सामाजिक विकास को मजबूत रूप से बढ़ावा दिया है और वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला व आपूर्ति श्रृंखला को स्थिर करने तथा महामारी के बाद विश्व अर्थव्यवस्था की बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

माओ निंग ने कहा कि चीन और यूरोप महत्वपूर्ण आर्थिक और व्यापारिक साझेदार हैं और खुली विश्व अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण शक्तियां हैं। महामारी के बावजूद चीन और यूरोप के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग ने मजबूत लचीलापन और जीवन शक्ति दिखायी है। 2021 में द्विपक्षीय व्यापार की रकम 8.2 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक थी, जो इतिहास में एक रिकॉर्ड था। यूरोपीय संघ के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष की पहली छमाही में, चीन के साथ यूरोपीय संघ के 27 देशों की व्यापार मात्रा 4.139 खरब यूरो थी, जिसमें गत वर्ष की पहली छमाही की तुलना में 28.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। ये आंकड़े पूरी तरह से बताते हैं कि चीन और यूरोप के बीच आर्थिक संबंध घनिष्ठ हैं, साथ ही सहयोग की अपार संभावनाएं भी मौजूद हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम