चीन ने आर्थिक वृद्धि, रोजगार और कीमत को स्थिर बनाने के लिये कई कदम उठाये हैं

2022-09-13 11:02:51

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने राज्य परिषद की विशेष बैठक का आयोजन कर आर्थिक वृद्धि को स्थिर बनाने के लिये क्षेत्रीय निगरानी, निर्देशन व सेवा की कार्य रिपोर्ट सुनी। साथ ही, अगले चरण में कार्यान्वयन का अध्ययन भी किया गया है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलिट ब्यूरो के स्थाई सदस्य, राज्य परिषद के उप प्रधानमंत्री हान चेन ने इस बैठक में भाग लिया।

बैठक में दो खेप वाले कार्य दलों ने 16 प्रांतों में उनकी निगरानी, निर्देशन व सेवा करने की रिपोर्ट सुनायी। गौरतलब है कि चीनी राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक की व्यवस्था के अनुसार राज्य परिषद के विभागों के मुख्य जिम्मेदार व्यक्ति राज्य परिषद की ओर से कार्य दल लेकर निगरानी, निर्देशन व सेवा करने के लिये विभिन्न प्रांतों में गये। वहां वे ऑन-साइट सह-कार्य करते थे, और नीति कार्यान्वयन में व्यावहारिक कठिनाइयों का समन्वय और समाधान करते थे। खास तौर पर प्रमुख परियोजनाओं के निर्माण के लिये सक्रिय रूप से सेवा देते थे।

ली खछ्यांग ने कहा कि कॉमरेड शी चिनफिंग से केंद्रित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के मजबूत नेतृत्व में विभिन्न पक्षों ने आर्थिक वृद्धि को स्थिर बनाने के लिये बड़ी कोशिश की। वर्तमान में समग्र आर्थिक सुधार जारी है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम