शिक्षा के क्षेत्र में चीन ने लगायी लंबी छलांग

2022-09-12 16:28:47

चीन में लगातार शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है। विशेष तौर पर पिछले एक दशक में चीनी स्कूलों में पढ़ाई और छात्रों की स्थिति में काफी बदलाव हुआ है। आंकड़ों पर नज़र डालें तो यह साबित होता है। बताया जाता है चीन में प्री-स्कूल और नौ साल की अनिवार्य शिक्षा कवरेज उच्च आय वाले देशों के बराबर हो गयी है।

पिछले एक दशक में चीन सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा किए गए प्रयासों के चलते विभिन्न चरणों में चीन की शिक्षा की कवरेज या तो दुनिया में मध्यम और उच्च आय वाले देशों के औसत स्तर तक पहुंच गयी है या उससे आगे निकल चुकी है। हाल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग द्वारा आयोजित सम्मेलन में इसकी घोषणा की गयी। इससे साबित होता है कि चीन में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में कितना ध्यान दिया गया है। क्योंकि इतने बड़े देश में करोड़ों छात्रों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। बावजूद इसके राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन ने यह कामयाबी हासिल की है।


चीन के शिक्षा मंत्री हुआई चिनफंग के मुताबिक, चीन में वर्तमान में विभिन्न चरणों और श्रेणियों के 5 लाख 30 हज़ार स्कूल हैं, जिनमें 29 करोड़ छात्रों को अध्ययन करने का मौका मिल रहा है।

ताज़ा आंकड़ों पर नज़र डालें तो पूर्व-विद्यालय शिक्षा (प्री-स्कूल) के लिए सकल नामांकन अनुपात पिछले एक दशक में 23.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़कर 88.1 प्रतिशत हो गया है। देश भर में इसके पूर्ण कवरेज के बाद, नौ साल की अनिवार्य शिक्षा की रिटेंशन दर 95.4 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए सकल नामांकन अनुपात क्रमशः 91.4 प्रतिशत और 57.8 प्रतिशत पहुंच गया है। ध्यान रहे कि चीन ने अनिवार्य शिक्षा चरण में कोई भी छात्र स्कूल न छोड़े इसके लिए व्यापक प्रयास किए हैं। इसके कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनिवार्य शिक्षा के संतुलन और विकास में भी काफी प्रगति देखी गयी है। इतना ही नहीं जरूरतमंद और गरीब छात्रों को सरकार की ओर से लगातार आर्थिक मदद भी प्रदान की जा रही है। जो इस बात का प्रतीक है कि सरकार देश के हर बच्चे को साक्षर बनाने और उनका भविष्य संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। 


इसके साथ ही पिछले एक दशक में चीन में पूर्णकालिक शिक्षकों की संख्या में लगभग 3.8 मिलियन की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2012 में शिक्षकों की संख्या 14.63 मिलियन थी, जो कि वर्ष 2021 में बढ़कर 18.44 मिलियन हो गई। जिससे यह साबित होता है कि चीन के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक मौजूद हैं।

(अनिल पांडेय)

 

रेडियो प्रोग्राम