चीन में दूसरे उभयचर विमान की पहली उड़ान पूरी

2022-09-11 17:47:34


चीन के स्वनिर्मित दूसरे बड़े आकार वाले उभयचर विमान की पहली उड़ान 10 सितंबर को समाप्त हुई। AG600M ”खुनलोंग” नामक इस विमान ने क्वांगतोंग प्रांत के चूहाई शहर स्थित चिनवान हवाई अड्डे से उड़ान भरी, यह 22 मिनट के लिए हवा में आसानी से उड़ा, और पूर्व निर्धारित उड़ान परीक्षण विषयों की एक श्रृंखला को पूरा करके स्थिर रूप से उतरा। विमान अच्छी स्थिति में है, नियंत्रण प्रणाली सामान्य है, और सिस्टम स्थिर रूप से चल रहे हैं।   

बता दें कि AG600M एक प्रकार का अग्निशमन विमान है। अब तक 4 विमान तैयार किए जा रहे हैं। मौजूदा पहली उड़ान भरने वाला विमान इस प्रकार का दूसरा विमान है। बाद में AG600M विमान पानी खींचने और पानी की बौछार करने जैसे वैज्ञानिक अनुसंधान उड़ान परीक्षण भी जारी रखेगा।

अनुमान है कि तीसरे और चौथे AG600M विमान की पहली उड़ान क्रमशः इस वर्ष नवम्बर और अगले वर्ष की शुरू में होगी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम