सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 19वीं केंद्रीय कमेटी के 7वें पूर्णाधिवेशन में प्रस्तुत होने वाले दस्तावेजों पर विचार किया

2022-09-10 16:03:07

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 9 सितंबर को बैठक कर 19वीं केंद्रीय कमेटी के सातवें पूर्णाधिवेशन में प्रस्तुत होने वाले दस्तावेजों पर विचार-विमर्श किया ।सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता की ।

 

इस बैठक में सीपीसी की 20वीं कांग्रेस के लिए 19वीं केंद्रीय कमेटी की रिपोर्ट के मसौदे ,सीपीसी चार्टर के संशोधन के मसौते और 19वीं सीपीसी केंद्रीय अनुशासन व निगरानी कमिशन की कार्य रिपोर्ट के मसौदे पर विचार-विमर्श किया गया ।

 

इस बैठक में कहा गया कि सीपीसी की 20वीं कांग्रेस समग्र पार्टी ,देश व विभिन्न जातियों की जनता का चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण के नये अभियान में दाखिल होने और दूसरी शताब्दी संघर्ष लक्ष्य की ओर बढ़ने के नाजुक वक्त आयोजित होनी वाली अत्यंत महत्वपूर्ण महासभा होगी ,जो चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान को बढ़ाने के लिए भारी महत्व रखेगी ।हमें वैज्ञानिक रूप से वर्तमान विश्व और चीन के विकास का रूझान देखकर नये युग की स्थिति के मुताबिक अच्छे जीवन के प्रति जनता की अभिलाषा का हमारे संघर्ष लक्ष्य होने पर कायम रहकर रणनीतिक तथा समग्र दृष्टि से पार्टी और देश के कार्यों का इंतजाम करना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम