चीन में शिक्षा की लोकप्रियता के स्तर ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है

2022-09-10 17:01:22

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रचार प्रसार विभाग द्वारा 9 सितंबर को आयोजित "चीन का दशक" से संबंधित न्यूज ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार दस वर्षों के विकास के बाद चीन की शिक्षा लोकप्रियता के स्तर ने एक ऐतिहासिक छलांग हासिल की है, विभिन्न स्तरों पर शिक्षा का स्तर मध्यम और उच्च आय वाले देशों के औसत स्तर तक पहुंच गया है या उससे अधिक हो गया है। उनमें से पूर्वस्कूली शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा दुनिया के उच्च आय वाले देशों के औसत स्तर तक पहुंच गई है, उच्च शिक्षा लोकप्रियता के चरण में प्रवेश कर चुकी है।

   चीनी शिक्षा मंत्री ह्वाई चिनफेंग के परिचय के अनुसार, वर्तमान में चीन में विभिन्न स्तरों और प्रकारों के लगभग 5 लाख 30 हजार स्कूल हैं और छात्रों की संख्या 29 करोड़ से अधिक है। चीन ने लंबे समय से चली आ रही ड्रॉपआउट समस्या का ऐतिहासिक समाधान किया। देश भर के सभी 2,895 जिलों ने अनिवार्य शिक्षा का बुनियादी संतुलन हासिल कर लिया है। चीन की छात्र वित्तीय सहायता नीति प्रणाली ने संपूर्ण शैक्षणिक अवधि को कवर किया है, पिछले दस वर्षों में इसने लगभग 13 करोड़ छात्रों छात्रों को प्रायोजित किया है। विकलांग बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा नामांकन दर 95% से अधिक है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम