प्राथमिक चिकित्सा कौशल पाएं, जीवन की रक्षा करें

2022-09-08 16:45:02

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) ने हर सितंबर के दूसरे शनिवार को विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस निर्धारित किया। उद्देश्य है कि इससे विभिन्न देश प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान सर्वव्यापी बनाएं और अधिकाधिक लोग प्राथमिक चिकित्सा का कौशल पाएं। इस साल विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 10 सितंबर को होगा।

वास्तव में आपातकालीन क्षण पर बहुत लोग मदद ढूंढ़ने का सही उपाय नहीं जानते। एम्बुलेंस आने से पहले हम क्या कर सकते हैं, ताकि जीवन बचा सके।

नागरिकों का प्राथमिक चिकित्सा ज्ञान बढ़ाने के लिए स्वस्थ चीन परियोजना की संवर्धन समिति ने हाल में “जीवन की देखभाल और प्राथमिक चिकित्सा ज्ञान सीखें” शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, एक्सप्रेसवे सेवा क्षेत्र, मेट्रो स्टेशन और स्टेडियम जैसे सार्वजनिक स्थानों में प्राथमिक चिकित्सा उपकरण तैयार किए जाएंगे। पर्यटन क्षेत्र के कर्मचारियों और ट्रैवल एजेंसी के गाइडों को संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को जरूरत सेवा दी जा सके। स्कूल में जीवन सुरक्षा का शिक्षा मजबूत किया जाएगा, ताकि आपातकालीन देखभाल क्षमता उन्नत हो सके। नागरिकों में प्राथमिक चिकित्सा का प्रचार बढ़ाया जाएगा।

चीन के विभिन्न क्षेत्रों में तरह तरह संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। ज्ञान की व्याख्या, इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर और व्यावहारिक अभ्यास के जरिए कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन और एईडी के प्रयोग जैसे ज्ञान को लोगों तक पहुंचाया गया। चीन की रेड क्रॉस सोसायटी बहुत सारे रिहायशी क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण देता है और हर साल 30 लाख से अधिक चीनी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित ज्ञान सिखाता है। इस तरह के प्रशिक्षण को सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संगठनों और आम लोगों का बड़ा समर्थन मिला।

आईएफआरसी के पूर्वी एशिया प्रतिनिधि कार्यालय की प्रमुख ओल्गा ज़ुमेयेव ने कहा कि आईएफआरसी और चीनी रेड क्रॉस सोसायटी के प्रयास में हमारी वैश्विक अभिलाषा और लक्ष्य साकार होगा, यानी कि दुनिया में हर परिवार में कम से कम एक सदस्य प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण लेता है, ताकि जरूरत समय में प्राथमिक उपचार किया जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम