चीन-किर्गिस्तान संबंधों का बेहतर भविष्य बनाएं

2022-09-07 18:09:37

  चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 7 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन किर्गिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों का बेहतर भविष्य बनाना चाहता है।

   हाल ही में एक साक्षात्कार में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में अपनी समझ के बारे में बात करते हुए किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ज़ापरोव ने कहा कि यदि कोई राजनीतिक दल निस्वार्थ लक्ष्यों का पीछा करता है और लोगों के सामान्य हितों, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रयास करता है, तो ऐसी पार्टी हमेशा लोगों का समर्थन प्राप्त करेगी।

   इस पर चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि एक दशक से अधिक समय तक हार्वर्ड विश्वविद्यालय के सर्वेक्षण में पाया गया कि पार्टी और सरकार के साथ चीनी लोगों की संतुष्टि 90% से ऊपर बनी हुई है। दुनिया की सबसे बड़ी जनसंपर्क परामर्श फर्म एडेलमैन द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में सरकार के प्रति चीनी लोगों का भरोसा 91% तक हो जाएगा, जो दुनिया में पहले स्थान पर होगा। यह पूरी तरह से राष्ट्रपति ज़ापरोव के फैसले की पुष्टि करता है।

   राष्ट्रपति ज़ापरोव ने 30 वर्षों में चीन और किर्गिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से द्विपक्षीय संबंधों की विकास उपलब्धियों की प्रशंसा भी की, और हरित विकास, नवाचार और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। इस पर माओ निंग ने कहा कि चीन राष्ट्रपति ज़ापरोव के चीन-किर्गिस्तान संबंधों के उच्च मूल्यांकन से पूरी तरह सहमत है। चीन किर्गिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों का बेहतर भविष्य बनाना चाहता है।

 

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम