जीरो-कोविड नीति का उद्देश्य महामारी की रोकथाम की क्षमता उन्नत करना है

2022-09-07 17:36:49

चीनी राष्ट्रीय रोग रोकथाम और नियंत्रण ब्यूरो के उप प्रमुख छांग चील ने 7 सितंबर को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि जीरो-कोविड नीति का उद्देश्य महामारी की रोकथाम की क्षमता को उन्नत करने के साथ-साथ संक्रमित मामलों का शीघ्र पता लगाना भी है। ऐसे में सबसे कम सामाजिक लागत और सबसे कम समय में महामारी को नियंत्रित किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम की नीति और कदम का मूल्यांकन करते समय पूरे देश को समग्र तौर पर देखना चाहिए। चीन हमेशा से नागरिकों को प्राथमिकता देने वाली महामारी-रोधी नीति अपनाता है। मामले होने के क्षेत्र में सख्त कदम उठाने से देश के अन्य अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य जीवन सुनिश्चित हो सकता है। कुल मिलाकर चीन की महामारी-रोधी कदम सबसे किफायती और सबसे प्रभावशाली है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम