चीन की औसत जीवन प्रत्याशा बढ़कर 78.2 वर्ष हुई

2022-09-07 17:58:50

   7 सितंबर को आयोजित "चीन का दशक" के बारे में न्यूज ब्रीफिंग में चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उपाध्यक्ष ली बिन ने परिचय देते हुए कहा कि चीन की औसत जीवन प्रत्याशा 74.8 वर्ष से बढ़कर 78.2 वर्ष हो गई है, जो एक ऐतिहासिक छलांग है। मुख्य स्वास्थ्य संकेतक मध्यम और उच्च आय वाले देशों में आगे हैं, और लोगों के स्वास्थ्य के अधिकार की पूरी गारंटी भी है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम