पहले 8 महीनों में चीन के विदेश व्यापार आयात और निर्यात का कुल मूल्य 10.1% की वृद्धि

2022-09-07 16:14:42

 7 सितंबर को चीनी राजकीय कस्टम महाब्यूरो से मिली खबर के अनुसार इस वर्ष के पहले 8 महीनों में चीन के विदेश व्यापार आयात और निर्यात का कुल मूल्य 273 खरब युआन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 10.1% की वृद्धि रही। उनमें से निर्यात की कुल रकम राशि 154 खरब 80 अरब युआन रही, जो 14.2% की वृद्धि रही और की कुल रकम राशि आयात 118 खरब 20 अरब युआन रही, जो 5.2% की वृद्धि रही।

   चीनी कस्टम के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष के पहले 8 महीनों में आसियान, यूरोपीय संघ, अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चीन का आयात और निर्यात क्रमशः 14%, 9.5%, 10.1% और 7.8% की वृद्धि रही है। आसियान लगातार चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना हुआ है, जो चीन के कुल विदेशी व्यापार का 15% हिस्सा है।

   इसके साथ "बेल्ट एंड रोड" से संबंधित देशों में चीन के आयात और निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि से 20.2% की वृद्धि हुई।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम