चीन ने रिमोट सेंसिंग नंबर 35 के 05 उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किए

2022-09-06 15:15:52

6 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर, चीन ने शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांगचंग 2डी वाहक रॉकेट का उपयोग कर रिमोट सेंसिंग नंबर 35 के 05 उपग्रह समूह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। उपग्रहों ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा।

उपग्रह मुख्य रूप से वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि और संसाधन जनगणना, कृषि उत्पाद उपज अनुमान, और आपदा रोकथाम व शमन आदि क्षेत्रों में उपयोग किए जाते हैं।

यह मिशन छांगचंग शृंखलाबद्ध वाहक रॉकेट की 436वीं उड़ान है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम