कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा को मजबूती देता चीन

2022-09-05 18:24:09

चीन में नया संशोधित कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा कानून 1 जनवरी 2023 को लागू होगा। 5 सितंबर को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति द्वारा आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इस कानून को लेकर संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर दिये।

 

चीन ने वर्ष 2006 में कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा संबंधी कानून बनाया और वर्ष 2018 में कुछ धाराओं को संशोधित किया, जिसने कृषि उत्पादों की गुणवत्ता व सुरक्षा के प्रति व्यापक लोगों की चिंता दूर करने के लिए प्रबंधन कदमों को संपूर्ण बनाया।

 

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि की स्थाई समिति की कानून मामले कमिशन के आर्थिक कानून कार्यालय के निदेशक युए चुंगमिंग ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि कृषि उत्पादों के उत्पादन क्षेत्र में पर्यावरण पड़ताल, निगरानी तथा मूल्यांकन को मजबूत किया जाएगा। कीटनाशक, खाद व कृषि फिल्म और उनके पैकेज तथा अवशिष्ट पदार्थ के निपटारे के बारे में नियमावली बनायी गयी है और कृषि उत्पादों की गुणवत्ता व सुरक्षा प्रबंधन व्यवस्था की स्थापना का निर्धारण भी किया गया है।

 

चीनी कृषि मंत्रालय के कृषि उत्पाद गुणवत्ता व सुरक्षा निगरानी विभाग के महानिदेशक श्यो फांग ने कहा कि नये संशोधित कानून में स्पष्ट किया गया है कि कस्बे स्तरीय सरकार को कृषि उत्पादों की गुणवत्ता व सुरक्षा की निगरानी में अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। इसके अलावा इस कानून के उल्लंघन की कार्रवाइयों की सज़ा अधिक सख्त की गयी है। (वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम