चीन पाकिस्तानी लोगों को सहायता देना चाहता है

2022-09-05 18:19:05

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान में बाढ़ आने के बाद चीन ने भरसक सहायता की। चीनी नेता ने पाक नेताओं को संवेदना पत्र भेजा। चीन सरकार ने तंबू समेत आपात सामग्री दी। चीनी रेड क्रॉस ने पाकिस्तान रेड क्रिसेंट सोसाइटी को दान दिया। चीन की विभिन्न स्थानीय सरकारी संगठनों और नागरिकों ने भी क्रमशः संवेदना और समर्थन जताया।

माओ निंग ने कहा कि पाकिस्तान की मांग के अनुसार चीन सरकार ने 10 करोड़ युआन की आपात मानवीय सहायता के अलावा और 30 करोड़ युआन की राहत सामग्री देने का निर्णय लिया। चीन ने 200 टन सबजियों को भी तैयार किया। चीन पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ित लोगों को घर का पुनर्निर्माण के लिए सहायता देगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम