दक्षिण प्रशांत द्वीप देशों की सहायता में चीनी परियोजनाओं में अहम प्रगति

2022-09-05 18:16:43

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आपसी सम्मान, समानता, सहयोग व समान जीत, खुले और समावेशी से दक्षिण प्रशांत द्वीप देशों के साथ संबंधों का विकास करता है। चीन ने सदिच्छापूर्ण दक्षिण प्रशांत द्वीप देशों को सहायता दी, जिसमें कोई राजनीतिक शर्तें नहीं जोड़ी गईं।

रिपोर्ट के अनुसार, हाल में पापुआ न्यू गिनी, समोआ, किरिबाती, सोलोमन द्वीप, वानुअतु आदि दक्षिण प्रशांत द्वीप देशों में चीन की सहायता में परियोजनाएं क्रमशः शुरू हुईं या समाप्त हुईं।

इसकी चर्चा में माओ निंग ने कहा कि यह चीन और इन देशों के बीच सहयोग का परिणाम है और मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण करने की उपलब्धि है। लंबे समय से चीन ने इन देशों की वस्तुगत मांग के अनुसार सहायता परियोजनाएं लागू कीं, जिससे स्थानीय आर्थिक विकास और जन जीवन में सुधार बढ़ाया गया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम