चीन ने क्यूबा पर लगे प्रतिबंध को पूरी तरह हटाने की अपील की

2022-09-05 18:27:01

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 सितंबर को कहा कि चीन अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की न्यायपूर्ण आवाज सुनकर संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उसूल और सिद्धांत के मुताबिक क्यूबा पर लगे प्रतिबंध को पूरी तरह हटाने की अपील करता है।

 

ध्यान रहे 2 सितंबर को अमेरिका ने क्यूबा के खिलाफ तथाकथित दुश्मन के प्रति व्यापार कानून फिर एक साल बढ़ाने का फैसला किया।

 

प्रवक्ता ने बल दिया कि चीन का हमेशा मत रहा है कि विभिन्न देशों द्वारा खुद सामाजिक व्यवस्था और विकास रास्ता चुनने का सम्मान करना और दूसरे देश पर एकतरफा प्रतिबंध लगाने का डटकर विरोध करना चाहिए। चीन क्यूबाई जनता का जीवित अधिकार और विकास अधिकार सुरक्षित रखने और प्रभुसत्ता की सुरक्षा कर प्रतिबंध का विरोध करने के न्यायपूर्ण संघर्ष का समर्थन करता रहता है।

 

उन्होंने कहा कि यूएन महासभा ने 29वीं बार बहुमत से अमेरिका से क्यूबा के खिलाफ आर्थिक, वित्तीय और व्यापारिक नाकेबंदी समाप्त करने का अनुरोध किया है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम