चीन अपने उद्यमों के कानूनी हितों का डटकर सुरक्षा करेगा : चीन विदेश मंत्रालय

2022-09-05 18:26:08

चीनी विदेश मंत्रालय की नयी प्रवक्ता माओ निंग ने 5 सितंबर को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन अमेरिकी सरकार द्वारा चीनी उद्यमों को दबाने को लेकर चिंतित है। उन्होंने बल दिया कि विज्ञान व तकनीक को समग्र मानव समुदाय की सेवा करनी चाहिए, न कि दूसरे देश के विकास को नियंत्रित करने का तरीका बनाना चाहिए।

 

रिपोर्ट के अनुसार जो बाइडेन सरकार चीनी हाई-टेक कंपनी में अमेरिका के निवेश के नियंत्रण पर विचार कर रही है।

 

संबंधित सवाल के जवाब में चीनी प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में जानबूझकर चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही तथा वैज्ञानिक व तकनीकी आदान-प्रदान में बाधा डालता है, जो बाजार अर्थव्यवस्था सिद्धांत और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नियमों के विरुद्ध है। ऐसी कार्रवाई अमेरिका के वाणिज्यिक वातावरण पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास कमजोर करेगी और अंत में अमेरिका को ही नुकसान पहुंचाएगी। चीन अपने देश के कानूनी हितों का डटकर सुरक्षा करेगा। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम