आरसीपीई के कई देश सेवा व्यापार मेले में उपस्थित

2022-09-04 16:26:43

आरसीईपी इस साल से प्रभावी हो चुका है। समझौते के अनुसार चीन ने 22 नए विभागों की सेवा खोली और 37 विभागों का खुलापन स्तर उन्नत किया। जाहिर है कि चीन का द्वार और खुला। वर्ष 2022 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले में आरसीईपी के कई देश भाग ले रहे हैं।

शांगहाई स्थित थाईलैंड के जनरल कौंसुलेट की व्यापारिक कौंसुल जीरनुन हिरुण्यसुम्लिथ ने कहा कि थाईलैंड सेवा व्यापार मेले के जरिए अपने आधिकारिक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और “थाई सेलेक्ट” प्रमाणन चिह्न का प्रचार करना चाहता है। उन्होंने आशा जताई कि आरसीईपी के प्रोत्साहन में थाईलैंड और चीन के बीच व्यापार और बढ़ेगा।

इस साल चीन और दक्षिण कोरिया के बीच राजनीतिक संबंध स्थापना की 30वीं वर्षगांठ है। वर्तमान सेवा व्यापार मेले में दक्षिण कोरिया संस्कृति और विज्ञान के कई वस्तुओं का प्रदर्शन करता है। चीन स्थित दक्षिण कोरियाई दूतावास के आर्थिक दूत पोक-क्यून युह ने कहा कि आरसीईपी के प्रभावी से दोनों देशों को आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने के लिए और ज्यादा अवसर मिले। चीन और दक्षिण कोरिया ने मुक्त समझौते के दूसरे चरण की वार्ता शुरू की। आशा है कि सेवा व्यापार और निवेश में दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ेगा।

चीन स्थित मलेशिया के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और उद्योग मंत्रालय के मुख्य प्रतिनिधि सी ची कोंग ने कहा कि आरसीईपी के प्रभावी होने के बाद मलेशिया और चीन के बीच आपसी लाभ वाला सहयोग और मजबूत हुआ। इससे दोनों देशों के उद्यमों व लोगों को और ज्यादा लाभ मिला है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम