चीन ने रिमोट सेंसिंग नंबर 33-02 उपग्रह सफलता से प्रक्षेपित किया

2022-09-03 17:29:55

3 सितंबर को 7 बजकर 44 मिनट पर चीन ने दक्षिण पश्चिम स्थित चिछुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च नंबर 4—डी वाहन रॉकेट से रिमोट सेंसिंग नंबर 33-02 उपग्रह प्रक्षेपित किया। उपग्रह सुचारू ढंग से निर्धारित कक्षा में पहुंचाया गया और प्रक्षेपण कार्य सफलता से संपन्न हुआ।


बताया जाता है कि रिमोट सेंसिंग नंबर 33-02 उपग्रह मुख्य तौर पर वैज्ञानिक प्रयोग, भूमि व संसाधन जनगणना, कृषि उत्पादों के उपज अनुमान और आपदाओं की रोकथाम आदि क्षेत्रों में इस्तेमाल होता है। 


यह लांग मार्च वाहन रॉकेट की 435वीं उड़ान है।


(हैया)

रेडियो प्रोग्राम