इराक की डांवांडोल स्थिति का स्रोत अमेरिका है

2022-09-02 10:15:00

29 अगस्त को इराक की राजधानी बगदाद में एक गंभीर मुठभेड़ हुई ,जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों घायल हो गये ।न्यूयार्क टाइम्स का कहना है कि यह इस बात का प्रतीक है कि इराक अधिक खतरनाक चरण में दाखिल हो गया है ।

 

इराक में नये दौर की मुठभेड़ का प्रत्यक्ष कारण मंत्रिमंडल के गठन की विफलता है ।वर्ष 2005 में इराक में अमेरिकी स्टाइल लोकतंत्र का चुनाव होने से हरेक बार नयी सरकार की स्थापना सुचारू नहीं रही ।पिछले अक्तूबर में इराक में नयी राष्ट्रीय असेंबली का चुनाव आयोजित हुआ ।सादर आंदोलन को अधिकांश सीटें मिलीं ,लेकिन वह बहुमत क़ायम नहीं कर सका। कई महीने तक मंत्रिमंडल का गतिरोध तोड़ने के लिए सादर ने हाल ही में राजनीति से हटने की घोषणा की ।इस के बाद उन के समर्थक सड़क पर उतरे और उन्होंने इराक़ी सुरक्षा बलों के साथ हिसंक मुठभेड़ की ।

 

स्थानीय विश्लेषकों के विचार में इराक की वर्तमान डांवांडोल स्थिति रचने वाला अमेरिका ही है।इराक युद्ध के बाद अमेरिका ने इराक में धार्मिक समुदायों के आधार पर राजनीतिक व्यवस्था स्थापित की ।इस व्यवस्था में राष्ट्रपति कुर्द समुदाय से आते हैं ,जबकि प्रधानमंत्री और संसद अध्यक्ष अलग अलग तौर पर शिया समुदाय और सुंनी समुदाय के हैं ।इस तरह के सत्ता के बंटवारे से इराक राजनीतिक विभाजन में फंसा ।विभिन्न राजनीतिक शक्तियों के लिए समानता संपन्न करना काफी कठिन हो गया ।

अब सादर ने अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की  है। बग़दाद की स्थिति में अस्थाई तौर पर शैथिल्य आया है ।लेकिन इराक की राजनीतिक गड़बड़ी से फिर साबित हुआ है कि इराक में अमेरिकी तरह का लोकतंत्र पूरी तरह विफल हो गया है ।

पिछले बीस सालों में मध्य पर्व में लाखों बेगुनाह लोगों ने अमेरिकी स्टाइल के लोकतंत्र में अपनी जान गंवायी है ।अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मध्य पूर्व में अमेरिका के अपराध की जांच कर पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना चाहिए ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम