चीन ने मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की शिनच्यांग सम्बन्धी रिपोर्ट ख़ारिज की

2022-09-02 10:32:50

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय द्वारा हाल में जारी शिनच्यांग से जुड़ी झूठी रिपोर्ट की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 1 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह रिपोर्ट अमेरिका और पश्चिमी देशों के कुछ समर्थकों ने तैयार की है, जो बिलकुल अवैध है।

वांग वनपिन ने कहा कि मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने विदेशों में स्थित चीन विरोधी ताकतों की राजनीतिक साजिश के आधार पर रिपोर्ट बनायी है। यह मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की जिम्मेदारी और गैर-राजनीतिक सिद्धांत का गंभीर उल्लंघन है। इससे फिर एक बार साबित हुआ है कि मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय विकासशील देशों पर प्रतिबंध लगाने में अमेरिका का सहयोगी बन गया है।

वांग वनपिन ने कहा कि शिनच्यांग में मानवाधिकार की स्थिति कैसी है, शिनच्यांग में रहने वाले विभिन्न जातीय लोगों को बोलने का अधिकार है। हाल के वर्षों में शिनच्यांग में आर्थिक विकास सतत कायम रहा, समाज सामंजस्यपूर्ण और स्थिर बना रहा, जन जीवन में लगातार सुधार हुआ और धार्मिक सौहार्द रहा। शिनच्यांग जाने वाले विदेशी दोस्तों का समान विचार है कि शिनच्यांग की वास्तविक स्थिति पश्चिमी मीडिया की रिपोर्ट से बिलकुल अलग है।

वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका समेत कुछ पश्चिमी ताकतें मानवाधिकार के बहाने से शिनच्यांग पर कालिख पोतने में सक्रिय हैं। उनका उद्देश्य शिनच्यांग के सहारे चीन के विकास को रोकना है। उनकी साजिश सफल नहीं होगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम