शनचो-14 अंतरिक्ष यात्री दल पहली बार आउट-ऑफ-व्हीकल गतिविधि करेगा

2022-09-01 17:26:31

चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय से मिली खबर के अनुसार शनचो-14 अंतरिक्ष यात्री दल आज पहली बार आउट-ऑफ-व्हीकल गतिविधि करने का अवसर चुनेगा।

पेइचिंग समयानुसार 5 जून 2022 को अंतरिक्ष स्टेशन परिसर में प्रवेश के बाद से, शनचो-14 अंतरिक्ष यात्री दल ने कक्षा में 88 दिनों तक काम किया और जीवन बिताया। उन्होंने कार्गो स्पेसशिप सामग्री के हस्तांतरण, स्पेस स्टेशन प्लेटफॉर्म के ऑन-ऑर्बिट टेस्ट, वैज्ञानिक प्रयोग कैबिनेट्स के अनलॉकिंग और परीक्षण, छोटे रोबोटिक आर्म के अनलॉकिंग और ऑन-ऑर्बिट परीक्षण, और स्पेस स्टेशन के प्रबंधन को सफलतापूर्वक पूरा किया। साथ ही ऑन-ऑर्बिट प्रशिक्षण परियोजनाएं जैसे कि ऑन-ऑर्बिट आपातकालीन निकासी अभ्यास, छोटे रोबोटिक आर्म ऑपरेशन, और चिकित्सा बचाव अभ्यास भी किए गए।

वर्तमान में, शनचो-14 अंतरिक्ष यात्री चालक दल अच्छी स्थिति में है, अंतरिक्ष स्टेशन असेंबली स्थिर रूप से चल रही है, और आउट-ऑफ-व्हीकल गतिविधियों को अंजाम देने की स्थिति में है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम