चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला बहुपक्षीय और द्विपक्षीय सहयोग को समर्थन देता है

2022-09-01 10:50:28

वर्ष 2022 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला 31 अगस्त को पेइचिंग में शुरू हुआ। 189 देसी-विदेशी मेहमान और 71 देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठन मेले में भाग ले रहे हैं। उपस्थित मेहमानों का मानना है कि सेवा व्यापार मेला दुनिया के लिए सेवा व्यापार का लाभ साझा करने का मंच बन गया है।

पेइचिंग स्थित जापानी व्यापार संवर्धन एजेंसी के वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा कि सेवा व्यापार मेले का पैमाना और बढ़ गया है। मेले के दौरान संगोष्ठी और सिफारिश सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है। आशा है कि मेले के जरिए जापानी उत्पाद और ज्यादा चीनी उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे।

स्विट्ज़रलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और इटली आदि 10 देश पहली बार राष्ट्र की हैसियत से मेले में उपस्थित हुए हैं। स्विट्ज़रलैंड के यूरोप-चीन व्यावसायिक संघ के प्रतिनिधि ने कहा कि सेवा व्यापार मेले ने दोनों पक्षों के सेवा व्यापार के विकास को समर्थन दिया है। आशा है कि आने वाले समय में और ज्यादा सहयोग किया जाएगा।

कई सालों के विकास के बाद सेवा व्यापार चीन के विदेशी व्यापार का महत्वपूर्ण भाग बन गया है। पिछले दस सालों में चीन ने 40 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक सेवा व्यापार का आयात किया। सेवा व्यापार मेला विभिन्न देशों को सहयोग बढ़ाने का अंतर्राष्ट्रीय और पेशेवर मंच बन गया है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम