चीन में नेटिज़नों की संख्या 1 अरब 5 करोड़ 10 लाख पहुंची

2022-08-31 17:19:49

31 अगस्त को चीनी इंटरनेट सूचना केंद्र (सीएनएनआईसी) ने पेइचिंग में 50वीं “चीनी इंटरनेट विकास स्थिति की सांख्यिकीय रिपोर्ट” जारी की। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 के जून तक चीन में नेटिज़नों की कुल संख्या 1 अरब 5 करोड़ 10 लाख तक पहुंची। और इंटरनेट की पहुंच दर 74.4 प्रतिशत तक हो गयी।

रिपोर्ट से यह जाहिर हुआ है कि इंटरनेट के बुनियादी संसाधन के पक्ष में वर्ष 2022 के जून तक चीन में डोमेन नामों की कुल संख्या 3 करोड़ 38 लाख है, ".CN" डोमेन नामों की संख्या 1 करोड़ 78 लाख और 60 हजार है, और IPv6 पतों की संख्या 63,079 ब्लॉक/32 है, जिसमें दिसंबर 2021 की तुलना में 0.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

सूचना की बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के पक्ष में वर्ष 2022 के जून तक चीन के गीगाबिट ऑप्टिकल नेटवर्क में 40 करोड़ से अधिक घरों को कवर करने की क्षमता है, और कुल 18 लाख 54 हजार 5जी बेस स्टेशन बनाए और खोले गए हैं, जो "हर काउंटी में 5जी पहुंच और हर गांव में ब्रॉडबैंड" मौजूदगी को साकार करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार चीन में नेटिज़नों की संख्या लगातार स्थिरता के साथ बढ़ती रही। दिसंबर 2021 की तुलना में नेटिज़नों की संख्या में 1 करोड़ 91 लाख 90 हजार की वृद्धि हुई। और दिसंबर 2021 की अपेक्षा इंटरनेट प्रवेश दर में 1.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम