थाईवान मामले पर अमेरिका का आरोप निराधार

2022-08-31 17:32:38

हाल में एक अमेरिकी अधिकारी ने चीन पर थाईवान जलडमरूमध्य की स्थिति पर अति प्रतिक्रिया करने का आरोप लगाया। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 31 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालिया थाईवान जलडमरूमध्य की तनावपूर्ण स्थिति का कारण सभी लोग स्पष्ट तौर पर जानते हैं। अमेरिका का आरोप निराधार है।

रिपोर्ट है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रमुख प्रवक्ता ने थाईवान  संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि चीन की प्रतिक्रिया अति तीव्र है और चुनौती भी है। जबकि अमेरिका की प्रतिक्रिया जिम्मेदार है। इस बारे में चीनी प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिका ने एक-चीन सिद्धांत का उल्लंघन किया और चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता को नुकसान पहुंचाया। अमेरिकी सैन्य पोत अकसर स्वतंत्र जहाजरानी के बहाने से चीन के आसपास के समुद्री क्षेत्रों में सशस्त्र ताकत दिखाते हैं। लेकिन साथ ही अमेरिका द्वारा चीन पर आरोप लगाया जाता है । अमेरिका की ऐसी कार्रवाईयों को चीन कभी स्वीकार नहीं करेगा और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी मान्यता नहीं देगा।

चाओ ने जोर दिया कि अमेरिका को दूसरे देश की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का पूरा सम्मान करना चाहिए, दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों और एक-चीन सिद्धांत पर वापस लौटना चाहिए।

रेडियो प्रोग्राम