रूसी नेता गोर्बाचेव और जापानी उद्यमी इनामोरी के निधन पर चीन ने जताया दुःख

2022-08-31 19:05:13

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 31 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन पूर्व सोवियत संघ के नेता मिखाइल गोर्बाचेव के निधन पर शोक व्यक्त करता है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। चाओ ने कहा कि गोर्बाचेव ने चीन-सोवियत संघ संबंधों को सामान्य बनाने में सकारात्मक योगदान दिया था।

साथ ही चाओ लीच्येन ने एक प्रसिद्ध जापानी उद्यमी काज़ुओ इनामोरी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। चाओ ने कहा कि काज़ुओ इनामोरी एक विश्व-प्रसिद्ध उद्यमी थे, जिन्होंने जापान के आर्थिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक उपक्रमों के विकास और चीन-जापान मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान और सहयोग में सकारात्मक योगदान दिया । चीन को उम्मीद है कि चीन और जापान सभी क्षेत्रों के आदान-प्रदान और सहयोग को लगातार गहरा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे। 

रेडियो प्रोग्राम