चीन सेवा अर्थव्यवस्था के युग में प्रवेश कर चुका है

2022-08-29 10:29:31

वर्ष 2022 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला (सीआईएफटीआईएस) 31 अगस्त से 5 सितंबर तक पेइचिंग में आयोजित होगा। वर्तमान मेले का विषय है सेवा सहयोग से विकास बढ़ाएं और हरित नवाचार से भविष्य का स्वागत करें। सीआईएफटीआईएस दुनिया में एकमात्र राष्ट्र स्तरीय, अंतर्राष्ट्रीय और व्यापक सेवा व्यापार मंच है। विश्व सेवा व्यापार के तेज विकास के चलते सीआईएफटीआईएस अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार के लेन-देन का मंच और उद्यमों के बीच सहयोग का सेतु बन गया है।

तो सेवा व्यापार क्या है? यह नागरिकों और गैर-नागरिकों के बीच सेवा की लेन-देन है। विश्व व्यापार संगठन के अनुसार सेवा व्यापार के 12 क्षेत्र हैं, जिसमें वाणिज्य, संचार, निर्माण और संबंधित परियोजनाएं, वित्त, पर्यटन, मनोरंजन और खेल, परिवहन, स्वास्थ्य और समाज, शिक्षा, खुदरा बिक्री, वातावरण और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

अब सेवा व्यापार चीन की अर्थव्यवस्था में आधा भाग बन चुका है। चीन सेवा अर्थव्यवस्था के युग में प्रवेश कर चुका है। वर्ष 2021 में चीन की जीडीपी में सेवा उद्योग के वर्धित मूल्य का अनुपात 53.3 प्रतिशत तक जा पहुंचा और आर्थिक वृद्धि में सेवा उद्योग की योगदान दर 59.4 फीसदी रही, जो द्वितीयक उद्योग की तुलना में क्रमशः 13.9 और 16.5 प्रतिशत अधिक रही। पिछले दस सालों में सेवा व्यापार के आयात-निर्यात की औसत वार्षिक वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही, जो वैश्विक वृद्धि दर से 3.1 फीसदी अधिक है।

वहीं, सेवा व्यापार विश्व व्यापार में महत्वपूर्ण हो रहा है। अब विश्व अर्थव्यवस्था के उत्पादन में 60 प्रतिशत सेवा उद्योग से आता है। सेवा व्यापार का निर्यात कुल वैश्विक निर्यात का 20 प्रतिशत है, जबकि वैश्विक विदेश व्यापार के वर्धित मूल्य में इसका योगदान करीब आधा भाग है। सेवा उद्योग और सेवा व्यापार विश्व अर्थव्यवस्था के नये इंजन बन गये हैं। हालांकि आर्थिक वैश्वीकरण में प्रतिकूल धारा मौजूद है, संरक्षणवाद और एकतरफावाद बढ़ रहे हैं, लेकिन वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले में फिर भी सौ से अधिक देशों और क्षेत्रों के काफी ज्यादा उद्यम और संगठन आकर्षित हुए। इससे जाहिर हुआ है कि खुलेपन और सहयोग, आपसी लाभ और समान जीत फिर भी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में आम सहमति है।

जैसा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वर्ष 2021 सीआईएफटीआईएस के शिखर सम्मेलन में भेजा वीडियो बधाई संदेश में कहा था कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ खुलेपन, सहयोग, आपसी लाभ और समान जीत पर कायम रहते हुए सेवा व्यापार के विकास के अवसर का फायदा उठाना चाहता है और विश्व आर्थिक पुनरुत्थान व वृद्धि बढ़ाना चाहता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम