चीनी अर्थव्यवस्था में स्थिरता कायम रहने का कारण

2022-08-29 10:26:31

इस साल जनवरी से जुलाई तक चीन की आर्थिक सूचकांक हाल में क्रमशः जारी हुई, जिस पर लोगों का ध्यान केंद्रित है। दुनिया में बड़े परिवर्तन और महामारी की स्थिति में विभिन्न देशों पर बड़ा प्रभाव पड़ा। 120 से अधिक देशों और क्षेत्रों का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार होने के नाते चीन की अर्थव्यवस्था के विकास का रुझान विश्व अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालता है।

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो ने कोविड-19 महामारी फैलने के बाद विभिन्न देशों में महामारी-रोधी नीति, समग्र आर्थिक नीति और आर्थिक हानि दर के बीच संबंधों की मॉडल गणना की। परिणाम से जाहिर है कि वर्ष 2020 से 2022 की पहली छमाही तक महामारी की सख्त रोकथाम में चीन में आर्थिक हानि दर सिर्फ 2.3 प्रतिशत रही, जबकि जापान व दक्षिण कोरिया जैसे देशों, जर्मनी व फ्रांस जैसे देशों और अमेरिका व ब्रिटेन जैसे देशों में आर्थिक हानि दर क्रमशः 3.9, 5.5 और 5.9 फीसदी रही। चीन की जीरो-कोविड नीति से आर्थिक और सामाजिक स्थिरता कायम हुई और औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला स्थिर बनी हुई।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल पहली सात महीनों में चीन ने 7 खरब 98 अरब 33 करोड़ युआन की विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग किया, जो पिछले साल की समान अवधि से 17.3 प्रतिशत अधिक है। चीन की सीपीआई में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी कायम रही, जो यूरोप और अमेरिका से काफी कम है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम