ली खछ्यांग ने वर्ष 2022 फूच्यांग नवाचार मंच को बधाई पत्र भेजा

2022-08-28 17:00:05

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 27 अगस्त को वर्ष 2022 फूच्यांग नवाचार मंच को बधाई पत्र भेजा।

ली खछ्यांग ने कहा कि कम कार्बन वाला विकास वैश्विक हरित भविष्य से संबंधित है, और नवाचार विकास के लिए प्राथमिक प्रेरक शक्ति है। जटिल और परिवर्तित अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्थिति और कमजोर वैश्विक आर्थिक स्थिति के सामने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मिल-जुलकर काम करना चाहिये। विभिन्न देशों को आर्थिक विकास करने, जन जीवन में सुधार करने, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में अपनी स्थिति के आधार पर वैज्ञानिक भावना और व्यावहारिक रुख अपनाना चाहिये, और खुलेपन व सहयोग पर कायम रहकर स्थिर व सुव्यवस्थित तरीके से ऊर्जा खपत और उत्पादन विधियों के परिवर्तन को बढ़ावा देना चाहिये। और समानांतर में विकास और हरित परिवर्तन प्राप्त करने, एक दूसरे को बढ़ावा देने और गुणवत्ता उन्नयन को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए।

ली खछ्यांग ने कहा कि विश्व में सबसे बड़े विकासशील देश के रूप में चीन ने आधुनिकीकरण प्राप्त करने की प्रक्रिया में कम कार्बन वाले हरित विकास का रास्ता चुना है, जिसकी मानव समाज के इतिहास में कोई मिसाल नहीं थी। इसे प्राप्त करने के लिये बड़ी कोशिश करने की आवश्यकता है। हम अपने देश के संसाधनों के आधार पर विज्ञान व नवाचार की भूमिका को अच्छी तरह से निभाएंगे, ऊर्जा की खपत, आपूर्ति, प्रौद्योगिकी और संस्थागत क्रांति को बढ़ावा देंगे, ऊर्जा आपूर्ति को सुनिश्चित करेंगे और कार्बन पीकिंग और कार्बन तटस्थता को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम