2022 विश्व नई ऊर्जा वाहन सम्मेलन आयोजित, ली खछ्यांग ने भेजा बधाई पत्र

2022-08-28 17:50:26

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 27 अगस्त को 2022 नई ऊर्जा वाहन सम्मेलन के लिए बधाई पत्र भेजा।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन वाहन उत्पादन और खपत के क्षेत्र में एक बड़ा देश है। हाल के वर्षों में, नई ऊर्जा वाहन उद्योग तेजी से विकसित हुआ है, और इसका उत्पादन, बिक्री और स्वामित्व दुनिया में शीर्ष पर है। अब चीन ने नई ऊर्जा वाहन के क्षेत्र में एक व्यापक बाजार विस्तार अवधि में प्रवेश किया है। नई ऊर्जा वाहनों का विकास न केवल उन्नत विनिर्माण और हरित व निम्न-कार्बन विकास के लिए अनुकूल है, बल्कि उपभोक्ता विकल्पों को समृद्ध करने और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने के लिए भी हितकारी है।

ली खछ्यांग ने आगे कहा कि दुनिया के सबसे बड़े विकासशील देश के रूप में चीन को व्यापक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग करने की आवश्यकता है, चाहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना हो, या हरित व निम्न-कार्बन विकास को बढ़ावा देना हो। नई ऊर्जा वाहन उद्योग के लिए चीन की समर्थन नीति अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप है, और चीन में पंजीकृत सभी नई ऊर्जा वाहन कंपनियों के साथ समान व्यवहार करती है।

अपने बधाई पत्र में चीनी प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि चीन खुले दृष्टिकोण के साथ नई ऊर्जा वाहन उद्योग के संबंधित क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को लगातार गहराता रहेगा, सहयोग के माध्यम से विकास को बढ़ावा देगा, और विकास के माध्यम से उन्नयन को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही, चीन सभी पक्षों के साथ मिलकर आपसी लाभ और अभय जीत प्राप्त करेगा, वाहन उद्योग के विकास का नया अध्याय जोड़ने के लिए समान प्रयास करेगा और वैश्विक आर्थिक सामाजिक सतत विकास के लिए नई गतिज ऊर्जा का संचार करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम