अमेरिका को तुरंत गलत प्रथा रोकनी चाहिए : चीनी वाणिज्य मंत्रालय

2022-08-26 15:19:17

अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा की कि उसने अपनी निर्यात नियंत्रण सूची में सात चीन-संबंधित कंपनियों को शामिल किया है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शू युथिंग ने 25 अगस्त को जवाब देते हुए कहा कि चीन इसका कड़ा विरोध करता है, और अमेरिका को तुरंत अपनी गलत प्रथा रोकनी चाहिए।

शू युथिंग ने कहा कि अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को बार-बार सामान्यीकृत किया है और निर्यात नियंत्रण जैसे दुरुपयोग का प्रयोग कर अन्य देशों की कंपनियों और संस्थानों को दबाने की कोशिश की। अमेरिका ने सात चीन-संबंधित कंपनियों को अपनी निर्यात नियंत्रण सूची में जोड़ा, जिसका दृढ़ विरोध चीन करता है। अमेरिका की कार्रवाई ने चीन-अमेरिका उद्यमों के बीच सामान्य आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान और सहयोग को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है, बाजार के नियमों और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार व्यवस्था को गंभीर रूप से कमजोर किया है, और वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को गंभीर रूप से खतरे में डाला है। यह चीन और अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचा सकेगा। अमेरिका को तुरंत गलत कार्रवाई को बंद करना चाहिए। चीन चीनी उद्यमों और संस्थानों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

रेडियो प्रोग्राम