डोपिंग रोधी कार्य पर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी उद्घाटित

2022-08-26 15:21:11

25 अगस्त को चीनी डोपिंग रोधी केंद्र द्वारा आयोजित डोपिंग रोधी कार्य पर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी उद्घाटित हुआ। यह संगोष्ठी ऑनलाइन माध्यम से किया गया। देश-विदेश से आए लगभग 1200 लोगों ने इसमें भाग लिया। इस बार संगोष्ठी का मुद्दा है “डोपिंग रोधी में प्रौद्योगिकी की सहायता”।

गौरतलब है कि डोपिंग रोधी कार्य पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की स्थापना वर्ष 2019 में की गयी। पहले संगोष्ठी का मुद्दा है "एकाधिक खेल डोपिंग रोधी कार्य"। संगोष्ठी में एक प्रमुख देश के रूप में अंतर्राष्ट्रीय डोपिंग रोधी मामलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिये चीन के खुले रवैये व जिम्मेदारियों का प्रदर्शन किया गया।

इस बार संगोष्ठी के मुद्दे की चर्चा में चीनी डोपिंग रोधी केंद्र के अध्यक्ष छन चीयू ने कहा कि दूसरे संगोष्ठी का मुद्दा नवाचार व प्रौद्योगिकी की सहायता से जुड़ा हुआ है। मुझे लगता है कि यह हमारे देश के आर्थिक व सामाजिक विकास से मेल खाता है। बीते कई वर्षों में चीन के डोपिंग रोधी कार्य में बड़ा विकास हुआ है।

उधर, चीनी राष्ट्रीय खेल ब्यूरो के उप महानिदेशक ली इंगछ्वान ने कहा कि चीन ने डोपिंग रोधी प्रौद्योगिकी नवाचार के पक्ष में खूब काम किये हैं। उदाहरण के लिये राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी योजना में डोपिंग रोधी अनुसंधान और लोकप्रिय विज्ञान परियोजनाओं को व्यवस्थित और कार्यान्वित किया गया, और बड़े डेटा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर एक चीनी डोपिंग रोधी स्मार्ट मंच विकसित किया गया आदि।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम