शी चिनफिंग ने 5वें चीन-अफ्रीका मीडिया सहयोग मंच को बधाई पत्र भेजा

2022-08-25 18:41:40


चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 अगस्त को पांचवें चीन-अफ्रीका मीडिया सहयोग मंच को बधाई पत्र भेजा।

उन्होंने कहा कि चीन और अफ्रीकी देश साझा भाग्य वाले समुदाय हैं। चीनी और अफ्रीकी मीडिया आपसी विश्वास और सहयोग बढ़ाने, विश्व शांति बनाए रखने और वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं। दस साल पहले अपनी स्थापना के बाद से लेकर अब तक, चीन-अफ्रीका मीडिया सहयोग मंच ने चीनी और अफ्रीकी मीडिया को संवाद और सहयोग बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है, और चीनी व अफ्रीकी सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख को बढ़ावा देने तथा चीन-अफ्रीका व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी को गहराने में सक्रिय भूमिका निभाई है। आशा है कि चीनी और अफ्रीकी मीडिया चीन-अफ्रीका मित्रता और सहयोग की भावना को बनाए रखते हुए मानवीकी आदान-प्रदान के प्रमोटर, निष्पक्षता व न्याय के संरक्षक, और वैश्विक विकास के संवर्धक बनेंगे। अच्छी तरह से नए युग में चीन और अफ्रीका की कहानी सुनाएंगे, और मानव जाति के समान मूल्य का प्रचार करेंगे, ताकि मानव जाति के साझा भाग्य समुदाय की स्थापना को बढ़ावा देने में बुद्धि और शक्ति का योगदान दिया जा सके।

बता दें कि 5वें चीन-अफ्रीका मीडिया सहयोग मंच 25 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुआ, जिसकी थीम "नया दृष्टिकोण, नया विकास, नया सहयोग" है। इसे चीनी राष्ट्रीय रेडियो और टीवी महाब्यूरो, पेइचिंग सरकार और अफ्रीकी रेडियो संघ द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया गया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम