चीन और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ मनाने के लिए व्यापार सहयोग मंच आयोजित

2022-08-25 15:19:53

चीन और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 24 अगस्त को व्यापार सहयोग मंच आयोजित किया गया, जिसमें चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने वीडियो भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि इस सुअवसर पर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा। पिछले 30 सालों में चीन-दक्षिण कोरिया संबंध का फलयादी विकास हुआ है, आर्थिक व्यापारिक सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जिससे दोनों देशों को लाभ मिला है, और साथ ही क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए भी सक्रिय योगदान दिया गया है।

ली खछ्यांग ने यह भी कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति जटिलपूर्ण और गहरे परिवर्तित है। वैश्विक आर्थिक विकास के सामने कई अनिश्चित और अस्थिर तत्व मौजूद है। शांति और स्थिरता की प्राप्ति, विकास और समृद्धि का संवर्धन लोगों की अभिलाषा और आम रूझान है। चीन दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर समान विकास और समृद्धि वाले अगले 30 वर्ष का निर्माण करना चाहता है। दोनों देशों को मैत्री, आपसी सम्मान, समानता पर डटे रहते हुए एक दूसरे के मूल हितों और अहम चिंताओं का ख्याल रखना चाहिए। द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देना चाहिए। 

ली खछ्यांग ने बल देते हुए कहा कि चीन के खुलेपन द्वार हमेशा पूरी दुनिया के लिए खुला रहा है, और यह केवल व्यापक रूप से खुलेगा। हम एक बाजार-उन्मुख और वैध अंतरराष्ट्रीय कारोबारी माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि चीन हमेशा दुनिया भर की कंपनियों के लिए निवेश करने की "उपजाऊ भूमि" और व्यापार विकास का "हाईलैंड" बन सके। हम चीन में निवेश का विस्तार जारी रखने, चीन के विकास के अवसरों को साझा करने और सहयोग की नई खिड़कियां खोलने के लिए दक्षिण कोरिया सहित दुनिया भर की कंपनियों का स्वागत करते हैं।

बता दें कि इस मंच में दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री हान डक-सू ने भी वीडिया भाषण दिया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम