पाकिस्तान में बाढ़ पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का प्रश्नोत्तर

2022-08-24 19:56:31

तेज मानसूनी वर्षा से प्रभावित पाकिस्तान के बलूचिस्तान और अन्य स्थानों में भीषण बाढ़ आयी है, जिसकी वजह से 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 3 लाख से अधिक लोग बेघर हो गये।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 24 अगस्त को कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के सामाजिक और लोगों की आजीविका सहयोग के ढांचे के तहत चीन द्वारा प्रदान किए गए सभी 4 हज़ार तंबू, 50 हज़ार कंबल, 50 हज़ार तिरपाल आदि वस्तुओं को आपदा राहत की अग्रिम पंक्ति में रख दिए गए हैं। वर्तमान आपदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए चीन ने 25 हज़ार तंबू और अन्य तत्काल आवश्यक राहत सामग्री सहित आपातकालीन मानवीय सहायता की एक अतिरिक्त खेप देने का निर्णय लिया है, और इसे जल्द से जल्द पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। 

चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट की 24 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने पाकिस्तान में आयी बाढ़ से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन इधर के दिनों में पाकिस्तान के कई स्थलों में आयी बाढ़ पर चिंतित है, और मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता है, मृतकों के परिजनों, घायलों और आपदा से ग्रस्त लोगों के प्रति सदिच्छापूर्ण संवेदना व्यक्त करता है। 

प्रवक्ता के मुताबिक, राहत सामग्री के अलावा, चीनी रेड क्रोस सोसाइटी पाकिस्तान रेड क्रिसेंट सोसाइटी को 3 लाख अमेरिकी डॉलर की आपातकालीन नकद सहायता भी प्रदान करेगी। चीन आपदा की रोकथाम और शमन, जलवायु परिवर्तन आदि क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ मिलकर द्विपक्षीय सहयोग को लगातार बढ़ावा देता रहेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम