चीन ने जापानी नेताओं के चीन के थाईवान क्षेत्र का दौरा करने पर जताया विरोध

2022-08-24 14:50:39

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलात कार्यालय के प्रवक्ता मा श्याओक्वांग ने 23 अगस्त को कहा कि जापान के कुछ राजनीतिज्ञों व सांसदों ने हाल ही में चीन के थाईवान क्षेत्र का दौरा करके राजनीतिक लाभ की खोज की। हमने इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया।

मा श्याओक्वांग ने कहा कि हमने जापान के उक्त लोगों से ऐतिहासिक सबक लेकर थाईवान मामले की संवेदनशीलता को अच्छी तरह से समझने का आग्रह किया। विश्व में केवल एक चीन है, और थाईवान चीन का एक अविभाजित हिस्सा ही है। उन लोगों को वास्तविक कार्रवाई से एक चीन सिद्धांत और चीन व जापान के बीच प्राप्त चार राजनीतिक दस्तावेजों का पालन करना चाहिये, और थाईवान से जुड़े मामलों पर सावधानी से काम करना चाहिये।

मा श्याओक्वांग ने यह भी कहा है कि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी द्वारा बाहरी ताकतों के साथ स्वतंत्रता के लिये किया गया कुचेष्टा का प्रयास सफल नहीं होगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम