चीन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपतियों ने राजनयिक संबंध की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई दी

2022-08-24 19:47:53

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सेओक-यूल ने 24 अगस्त को एक दूसरे के नाम संदेश भेजकर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ की बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया नजदीकी पड़ोसी हैं, दोनों देशों की जनता के बीच मित्रता का इतिहास बहुत पुराना है। राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले 30 सालों में दोनों पक्षों के समान प्रयासों से चीन-दक्षिण कोरिया संबंध चतुर्मुखी तौर पर विकसित हुआ है, जिसमें फलदायी उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं, जिनसे दोनों देशों के लोगों को बड़ा लाभ मिला है और इसके साथ ही क्षेत्रीय, यहां तक कि वैश्विक शांति व विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान में दुनिया ने अशांति और परिवर्तन के एक नए दौर में प्रवेश किया है। इस महत्वपूर्ण क्षण में चीन और दक्षिण कोरिया सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एकजुट होकर संकट और कठिनाइयों को दूर कर सकता है। चीन और दक्षिण कोरिया को अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त और अच्छे साझेदार होने चाहिए।

अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति यूं सेओक-यूल ने कहा कि सन् 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद चीन और दक्षिण कोरिया ने राजनीति, अर्थतंत्र, संस्कृति आदि क्षेत्रों में छलांग का विकास साकार किया, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग और साझेदारी लगातार मजबूत हो रहा है। दोनों देशों के बीच वार्षिक व्यापार की मात्रा में लगभग 50 गुना वृद्धि हुई है, लोगों की आवाजाही में दर्जनों गुना वृद्धि हुई है, और समृद्ध व रंगीन सांस्कृतिक आदान-प्रदान ने दोनों देशों की जनता के बीच आपसी समझ को बढ़ाया है। इसका श्रेय दोनों देशों के विभिन्न जगतों और लोगों के समर्थन को जाता है। आशा है कि दोनों देश आपसी सम्मान के आधार पर सहयोग की नई दिशा की खोज करेंगे, द्विपक्षीय संबंध को ज्यादा परिपक्व और स्वस्थ की ओर आगे बढ़ाएंगे।

उस दिन चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी दक्षिण कोरिया के समकक्ष को संदेश भेजकर एक दूसरे को बधाई दी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम