"सतत बाजार पहल" की चीनी परिषद की संस्थापक बैठक आयोजित

2022-08-23 17:57:31

"सतत बाजार पहल" की चीनी परिषद की संस्थापक बैठक 22 अगस्त को चीन के च्यांगशी प्रांत के च्यूचांग शहर में आयोजित हुई। चीनी  उप प्रधानमंत्री हू छुनहुआ और ब्रिटिश राजकुमार चार्ल्स ने वीडियो के माध्यम से भाषण दिया। 

हू छुनहुआ ने कहा कि चीन सरकार पारिस्थितिक सभ्यता निर्माण और सतत विकास पर काफी ध्यान देती है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक विकास पहल का प्रस्ताव पेश किया। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपील की कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन में तेजी लानी चाहिए और मजबूत, हरित व स्वस्थ वैश्विक विकास की प्राप्ति को बढ़ाना चाहिए। राष्ट्रपति शी चिनफिंग की देखरेख और समर्थन के साथ  "सतत बाजार पहल" की चीनी परिषद आधिकारिक तौर पर स्थापित हुई , जो व्यापारिक समुदाय के लिए वैश्विक सतत विकास के उद्देश्य से भाग लेने वाला महत्वपूर्ण सहयोग मंच बनेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि हाल के वर्षों में चीन पारिस्थितिक प्राथमिकता, हरित और निम्न-कार्बन विकास के मार्ग का अनुसरण करता है। साथ ही चीन वैश्विक जलवायु शासन में सक्रिय रूप से भाग लेता है और एक जिम्मेदार शक्ति की तरह अपनी जिम्मेदारी उठाता है। जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण आदि वैश्विक चुनौतियों के सामने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मानव भाग्य समुदाय की अवधारणा को बनाए रखना, एकजुटता व सहयोग को मजबूत करना और हरित परिवर्तन में तेजी लानी चाहिए। ताकि अर्थव्यवस्था और पर्यावरण में एक साथ काम करने वाली पृथ्वी का संयुक्त निर्माण किया जा सके। उम्मीद है कि इस बैठक में भाग लेने सभी देशों के राजनीतिक और व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि गहन संचार व आदान-प्रदान करेंगे, हरित विकास सहयोग को मजबूत करेंगे और वैश्विक सतत विकास के लिए अपने ज्ञान व शक्ति का योगदान देंगे।

पता चला है कि यह बैठक ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम के जरिये आयोजित हुई। चीनी और विदेशी राजनीतिक और व्यावसायिक क्षेत्रों  के लगभग 200 प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया।


(हैया)

रेडियो प्रोग्राम