2022 विश्व रोबोट सम्मेलन पेइचिंग में उद्घाटित

2022-08-21 17:00:16

20 अगस्त की सुबह पेइचिंग में 2022 विश्व रोबोट सम्मेलन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के दौरान मंचों, प्रदर्शनियों और प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सहायक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसे 24 अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा समर्थित किया गया है।

गौरतलब है कि यह मंच ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। तब 15 देशों और क्षेत्रों के कुल 300 से अधिक अतिथि रोबोटिक्स के क्षेत्र में अत्याधुनिक शैक्षणिक उपलब्धियों और विकास के रुझानों को साझा करेंगे। इसके साथ प्रदर्शनियों में 130 से अधिक कंपनियों के 500 से अधिक वर्क्स प्रदर्शित किया जाएंगे, जिनमें उच्च तापमान प्रतिरोध वाले अग्निशमन रोबोट, ह्यूमनॉइड रोबोट, जो गा सकते हैं, शामिल हैं। इसके साथ दुनिया में पहली बार लॉन्च किए गए 30 से अधिक नए उत्पादों को भी लांच किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में चार प्रमुख प्रतियोगिताएं शामिल हैं, अर्थात् समावेशी रोबोट चैलेंज, बीसीआई ब्रेन कंट्रोल रोबोट प्रतियोगिता, रोबोट एप्लिकेशन प्रतियोगिता और युवा रोबोट डिजाइन प्रतियोगिता। लगभग 4000 रोबोट प्रतियोगी एक ही मैदान में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम