अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचा तो मानवाधिकार और प्रेस की स्वतंत्रता पर पाबंदी:चीनी विदेश मंत्रालय

2022-08-20 16:42:57

हाल ही में "विकीलीक्स" के संस्थापक जूलियन असांजे के दो वकीलों और दो संबंधित पत्रकारों ने सीआईए पर मुकदमा दायर किया। उन्होंने यह आरोप लगाया कि सीआईए ने उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से अवैध रूप से जानकारी एकत्र की और असांजे के साथ उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर उनकी गोपनीयता का उल्लंघन किया है।

इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 19 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि असांजे और उनके वकीलों के साथ जो हुआ उसने एक बार फिर दुनिया को बताया कि मानवाधिकार और प्रेस की स्वतंत्रता पवित्र और हिंसात्मक होने का आधार यह है कि अमेरिका के हितों का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। यदि अमेरिकी हितों को नुकसान होता है, तो मानवाधिकार और प्रेस की स्वतंत्रता गंभीर रूप से प्रतिबंधित की जाती है।(वनिता)

 

रेडियो प्रोग्राम