19 अगस्त को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 639 मामले

2022-08-20 15:52:26

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य व चिकित्सा आयोग ने शनिवार की सुबह बताया कि शुक्रवार को देश की मुख्य भूमि में कोरोना के 639 मामले सामने आए ,जिनमें 578 स्थानीय मामले शामिल हैं ।दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत में 469 मामले ,शैनशी प्रांत में 33 मामले और तिब्बत में 22 मामले दर्ज हुए ,जो सर्वाधिक हैं ।

शुक्रवार की आधी रात तक मुख्य भूमि में कुल 8,243 पुष्ट मामले बने हुए हैं और 2,25,069 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं।

इसके अलावा शुक्रवार को मुख्य भूमि में बिना लक्षण वाले 1,715 संक्रमित पाये गये ,जिनमें 1,591 स्थानीय हैं ।हाईनान में 732 ,तिब्बत में 501 और शिनच्यांग में 184 मामले सामने आये ।

 

उधर कोरोना महामारी शुरू होने के बाद हांगकांग ,मकाओ और थाईवान से कुल 53,70,502 पुष्ट मामले पाये गये ,जिनमें हांगकांग के 3,70,944 मामले शामिल हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम