सर्वोच्च नेता बनने से पहले शी की कहानी

2022-08-19 16:14:02

वर्ष 1982 में 29 वर्षीय शी चिनफिंग ने राजधानी पेइचिंग से 300 किलोमीटर दूर हपेइ प्रांत की चंगतिंग काउंटी में सीपीसी समिति के उप सचिव का पद संभाला ।

चंगतिंग काउंटी में शी चिनफिंग ने तीन साल तक काम किया ।इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्थिति के मुताबिक व्यापक सुधार किया ।इसके फलस्वरूप चंगतिंग काउंटी का कृषि उत्पादन मूल्य और प्रति किसान आय दो गुना हो गयी ।आम लोगों के बीच पर्याप्त खाना और कपड़े की समस्या दूर की गयी । कई किसान परिवारों ने उस समय सबसे फैशनलबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और साइकल खरीदी ।  

इसके बाद वे लगातार पूर्वी चीन के फूच्येन प्रांत ,चच्यांग प्रांत और शांगहाई में कार्यरत रहे और एक वरिष्ठ अधिकारी बन गये ।उन्होंने फूच्येन प्रांत में साढ़े सत्रह साल काम किया ।उन्होंने गरीबी उन्मूलन में बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और डिजिटल फूच्येन ब्लूप्रिंट भी प्रस्तुत किया ।चच्यांग प्रांत में उन्होंने लगभग 5 साल तक काम किया ।उन्होंने चच्यांग के आर्थिक ढांचे के समायोजन पर जोर लगाया और यह अवधारणा पेश की कि स्वच्छ पानी और हरित पहाड़ अनमोल संपत्ति है ।शांगहाई में उन्होंने ठोस कदमों से पर्यावरण संरक्षण सवाल का समाधान किया और शांगहाई के सुधार व खुलेपन के अग्रिम स्थान को मजबूत किया ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम