चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के आठवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन पर समन्वयकों का सम्मेलन आयोजित

2022-08-19 11:55:02

चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के आठवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन पर समन्वयकों का सम्मेलन 18 अगस्त को वीडियो के माध्यम से आयोजित किया गया। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में इसकी अध्यक्षता की। मंच के अफ्रीकी अध्यक्ष देश सेनेगल की विदेश मंत्री एसाता टाल साल,चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की पिछली अफ्रीकी अध्यक्ष देशों, विभिन्न अफ्रीकी उप-क्षेत्रों के प्रतिनिधियों, अफ्रीकी संघ आयोग के प्रतिनिधियों और चीन में अफ्रीकी राजनयिकों ने सम्मेलन में भाग लिया।

वांग यी ने कहा कि पिछले साल नवंबर में, मंच का आठवां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन डकार में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अफ्रीका के साथ चीन के सहयोग की "नौ परियोजनाओं" के शुभारंभ की घोषणा की। आधे साल से अधिक समय से, चीन और अफ्रीका ने अपने दृढ़ संकल्प, ईमानदारी से एकजुटता और सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया है। सम्मेलन के परिणामों का कार्यान्वयन अच्छी तरह से प्रगति कर रहा है, जिससे अफ्रीकी लोगों को ठोस लाभ मिल रहा है। नए ऐतिहासिक शुरुआती बिंदु पर खड़े होकर चीन और अफ्रीका को नए युग में चीन-अफ्रीका साझा भाग्य समुदाय का निर्माण करने के लिए और अधिक निकटता से एकजुट होना चाहिए।

वांग यी ने पांच सुझाव पेश किए:पहला, ईमानदारी और मैत्री पर डटे रहते हुए एकजुटता और आपसी सहायता को मजबूत करें। दूसरा, व्यावहारिक तौर पर समान विकास के लिए प्रतिबद्ध हों। तीसरा, स्वतंत्रता पर कायम रहते हुए संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा दें। चौथा, विरासत में मिली दोस्ती और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा दें। पांचवां, खुलेपन और उभय जीत पर डटे रहते हुए अफ्रीका के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के स्वस्थ विकास को बढ़ावा दें।

सम्मेलन में भाग लेने वाले अफ्रीकी प्रतिनिधियों ने चीन-अफ्रीका मंच के आठवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन के लिए चीन के प्रयासों के बारे में सकारात्मक आकलन किया। सम्मेलन ने “चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के आठवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन पर समन्वयकों के सम्मेलन का संयुक्त वक्तव्य” भी जारी किया।

(श्याओ थांग)

  

रेडियो प्रोग्राम