चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के 8वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन की उपलब्धि कार्यांवयन समन्वयक बैठक में सहमति हासिल

2022-08-19 17:35:43

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के 8वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन की उपलब्धि कार्यांवयन समन्वयक बैठक में हासिल परिणाम का परिचय दिया।

वांग वनपिन ने कहा कि विभिन्न पक्षों ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के 8वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन की उपलब्धियों का कार्यांवयन करने और चीन-अफ्रीका मित्रवत सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया और महत्वपूर्ण सहमति कायम की।

वांग वनपिन ने कहा कि बैठक में संयुक्त वक्तव्य पारित किया गया। विभिन्न पक्षों ने बाहरी हस्तक्षेप, एकतरफा प्रतिबंध व नस्लीय भेदभाव का विरोध करने और एकजुट होकर महामारी की रोकथाम करने पर सहमति जताई। अफ्रीकी पक्ष ने एक चीन की नीति पर कायम रहने की बात दोहरायी और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा में चीन के प्रयास का समर्थन किया। चीन इसकी प्रशंसा करता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम